दर्द भरी गजल,,,,,,यूं ही बदनाम मत कर,,,,,,,,,,
ये दोस्ती-रिस्ते-नाते सब मतलब के बने हैं।
हर किसी पर तु ऐसे चाहकर प्रहार मत कर।।
कह दिया चले जाओ अपनी राह डगर पर।
यूं बार-बार जलाने की कोशिश हजार मत कर।।
जानकर भी सब मौन हूँ मेरे मीत तुझसे।
मेरी शराफतों को तू यूं ही बदनाम मत कर।।
ये दुनियां है बदनाम करते देर न करती।
तमाशा अपनी फितरत का सरेआम मत कर।।
यार ने खंजर चलाए जाने-अनजाने में यकीनन।
इस कदर बेवफाई-ऐ-सौदाई तार-तार मत कर।।
हर किसी को हक है कि वो कैसे जीये मगर।
अपने दिल को नफरतों का गुलाम मत कर।।
ये ख्वाब तो टूटने के लिए ही होते हैं " मनीष "।
महाकाल के वास्ते औरों का जीना हराम मत कर।।
✍ Mera Jeevan
हर किसी पर तु ऐसे चाहकर प्रहार मत कर।।
कह दिया चले जाओ अपनी राह डगर पर।
यूं बार-बार जलाने की कोशिश हजार मत कर।।
जानकर भी सब मौन हूँ मेरे मीत तुझसे।
मेरी शराफतों को तू यूं ही बदनाम मत कर।।
ये दुनियां है बदनाम करते देर न करती।
तमाशा अपनी फितरत का सरेआम मत कर।।
यार ने खंजर चलाए जाने-अनजाने में यकीनन।
इस कदर बेवफाई-ऐ-सौदाई तार-तार मत कर।।
हर किसी को हक है कि वो कैसे जीये मगर।
अपने दिल को नफरतों का गुलाम मत कर।।
ये ख्वाब तो टूटने के लिए ही होते हैं " मनीष "।
महाकाल के वास्ते औरों का जीना हराम मत कर।।
✍ Mera Jeevan
Comments