दफन मेरी सांसे दास्तां सुनाएगी,,,,,,,,,,,

मैं जो टूटा दिल रख यहाँ से चला जाऊँगा।
लाख कोशिश करो फिर लौट के ना आऊँगा।।

दफन मेरी सासों से भी तेरी ही खूशबू आयेगी।
खामोश हवाएं तुम्हें मेरे इश्क की दास्तां सुनायेगी।।

साथ अपने कुछ और नहीं बस तेरी बेवफाई ले जा रहा हूं।
बदनाम ना हो जाए तू तेरे खतों को सीने से लगाए जा रहा हूं।।

दिलों से खेलने का ये शौक छोड़ दो बस इतनी सी गुजारिश है जो।
करो इश्क तो निभाओ शिद्दत से बस इतनी सी सिफारिश है।।

            ✍ Mera Jeevan

Comments

Popular posts from this blog

दर्द भरी गजल

बीते हुए रिश्तो के लम्हे......

तिरंगे में लिपट जाऊंगा,,,,,,,