Mera Jeevan Kora Kagaz
दिल का सारा दर्द भरा तस्वीरों में।
एक मुसव्विर नक़्श हुआ तस्वीरों में।।
चंद लकीरें तो इस दर्जा गहरी थीं।
देखने वाला मैं डूब गया तस्वीरों में।।
एक अजब सा जादू बिखरा रंगों का।
सब को अपना अक्स दिखा तस्वीरों में।।
एक पुराने ज़ख़्म के फिर टाँके टूट गए।
एक पुराना छुपा दर्द मिला तस्वीरों में।।
भूली-बिसरी यादों के मंज़र चमके।
गम का एक राज खुला तस्वीरों में।।
हर चेहरे के पीछे कई चेहरे उभरे।
सब का पर्दा फ़ाश हुआ तस्वीरों में।।
वक़्त कहाँ हमारी मुट्ठी में आने वाला था।
लेकिन हम ने बाँध लिया खुद तस्वीरों में।।
बात जुबान पर लाने की पाबंदी थी।
हम ने सब कुछ दर्ज किया तस्वीरों में।।
देख सकेगा कौन रिस्ते बनाने वाले को।
सब का सारा ध्यान लगा इन तस्वीरों में।।
✍ Mera Jeevan
एक मुसव्विर नक़्श हुआ तस्वीरों में।।
चंद लकीरें तो इस दर्जा गहरी थीं।
देखने वाला मैं डूब गया तस्वीरों में।।
एक अजब सा जादू बिखरा रंगों का।
सब को अपना अक्स दिखा तस्वीरों में।।
एक पुराने ज़ख़्म के फिर टाँके टूट गए।
एक पुराना छुपा दर्द मिला तस्वीरों में।।
भूली-बिसरी यादों के मंज़र चमके।
गम का एक राज खुला तस्वीरों में।।
हर चेहरे के पीछे कई चेहरे उभरे।
सब का पर्दा फ़ाश हुआ तस्वीरों में।।
वक़्त कहाँ हमारी मुट्ठी में आने वाला था।
लेकिन हम ने बाँध लिया खुद तस्वीरों में।।
बात जुबान पर लाने की पाबंदी थी।
हम ने सब कुछ दर्ज किया तस्वीरों में।।
देख सकेगा कौन रिस्ते बनाने वाले को।
सब का सारा ध्यान लगा इन तस्वीरों में।।
✍ Mera Jeevan
Comments